बेरोजगारी व निजीकरण के विरोध में मूल निवासी संघ का प्रदर्शन
अल्मोड़ा। लगातार बढ़ती बेरोजगारी व निजीकरण से मूल निवासी संघ में आक्रोश व्याप्त है। संघ की जिला इकाई की ओर से तहसील मुख्यालय में निजीकरण व बेरोजगारी के विरोध में सांकेतिक विरोध-प्रदर्शन किया गया। संघ ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर व्यवस्थाओं में जल्द सुधार का आग्रह किया।
लगातार विकट हो रही बेरोजगारी की समस्या के साथ निजीकरण को बढ़ावा दिए जाने के विरोध में मूल निवासी संघ जिला इकाई के पदाधिकारियों व सदस्यों ने रानीखेत तहसील मुख्यालय में सांकेतिक विरोध-प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि बेरोजगारी की समस्या दिन-पर-दिन विकट होती जा रही है। लॉकडाउन के बाद समस्या विस्फोटक रूप ले चुकी है। लेकिन बेरोजगारी नियंत्रित करने में पूरी तरह विफल हो चुकी सरकारें निजीकरण को बढ़ावा देने में जुटी हैं, जिससे भविष्य में और भी अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। संघ के सदस्यों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर बेरोजगारी व निजीकरण पर रोक लगाने की दिशा में कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया। ज्ञापन भेजने वालों में जिलाध्यक्ष आरसी आर्या, महासचिव प्रेम कुमार सहित हंसा आर्या, चंपा आर्या, दिनेश टम्टा, अनिल कुमार, मोहित राजौरिया, चंद्र प्रकाश, शेखर चंद्र, रंजना आर्या, निर्मला आर्या, नंद किशोर, दीपक कुमार, राजेश कुमार आदि मिल रहे।