बटला हाउस एनकाउंटर के शहीद पुलिस इंस्पेक्टर शर्मा को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी
अल्मोड़ा। अशोक चक्र से सम्मानित दिल्ली बटला हाउस एनकाउंटर में शहीद इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा को उनकी 12वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। उनके पैतृक गांव तिमिलखाल शहीद स्मारक में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया गया। शहीद मोहन चंद्र शर्मा जन कल्याण एवं विकास समिति तिमिलखाल के कार्यक्रम में वक्ताओं ने शहीद शर्मा की वीरता और साहस को क्षेत्र के लिए एक मिसाल बताया। वक्ताओं ने कहा कि उनकी कुर्बानी से प्रेरणा लेकर देश, समाज, गांव के लिए ईमानदारी से सभी को कार्य करना होगा। देश की रक्षा के लिए अपने प्राण गंवा कर जो मिसाल पेश की सभी को उनका अनुसरण करना होगा। पूरे क्षेत्र में स्व. शर्मा के कम उम्र में साहस और बलिदान को लेकर चेतना लानी होगी। समाज के प्रति अपने दायित्व सभी को गंभीरता से निभाने होंगे। वक्ताओं ने कहा कि हमारी चेतना में कमी होने से क्षेत्र आगे नही बढ़ पा रहा है। इससे पूर्व शहीद शर्मा के भाई खीमानंद ने सभी का स्वागत कर स्व. मोहन चंद शर्मा के कर्तव्य व निष्ठा के संबंध में विस्तार से बताया। अध्यक्षता ताऊ शिव दत्त मासीवाल ने की। जबकि बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख किरन बिष्ट ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। आईटीआई का नाम शर्मा के नाम पर रखे जाने की मांगसमिति ने शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण, शौचालय निर्माण सहित शहीद दिवस को राजकीय दिवस के रूप में मनाने के संबंध में विधायक प्रतिनिधि सुभाष बिष्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री व मुख्य अतिथि को पत्र भेजा। इसके साथ ही आईटीआई मासी का नाम स्व. मोहन चंद्र शर्मा के नाम से रखने की मांग की।
शहीद स्मारक पर स्वर्गीय मोहन चंद्र शर्मा के ताऊ शिव दत्त मासीवाल (93) का अतिथियों ने गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया। हालांकि इस बार कोरोना के चलते शहीद मोहन चन्द्र शर्मा की 12वीं पुण्यतिथि सादगी व कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मनाई गई। गांव से जन प्रतिनिधियों को ही आमंत्रित किया गया। पर कोई बड़ा जन प्रतिनिधि इस बार शहीद दिवस पर गांव नहीं पहुंचा। हर साल मनाया जाता है गांव में शहीद दिवसदिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा 19 सितंबर 2008 में बटला हाउस कांड में आतंकवादियों की गोली से शहीद हो गए थे। अशोक चक्र और राष्ट्रपति पदक प्राप्त शर्मा ने दर्जनों आतंकी मार गिराए थे। उनकी याद में पैतृक गांव तिमिलखाल में हर साल 19 सितंबर को शहीद दिवस मनाया जाता है।
ये लोग रहे मौजूदब्लॉक प्रमुख किरन बिष्ट, ताऊ शिव दत्त मासीवाल, भाई खीमानंद मासीवाल, प्रधान कमला फूलोरिया, प्रधान दीपक वर्मा, अमर सिंह रावत, तारा दत्त शर्मा, जगदीश मासीवाल, पूर्व प्रधानाचार्य भगवत सिंह बिष्ट, राम स्वरूप मासीवाल, सांसद प्रतिनिधि हीरा बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि सुभाष बिष्ट, नंद सिंह, नंद किशोर आर्या, ताई कोशल्या देवी, ताई तुलसी देवी, पद्मा देवी, चंपा देवी, विनोद फूलोरिया, डा़ कपिल गोड, पूर्व प्रधान शंकर बिष्ट, राजेंद्र बिष्ट, प्रधानचार्य प्रभाकर दुबे, तहसील प्रशासन से बीएस कठायत मौजूद रहे।