पुलिस ने सरकार के इशारे पर की बबी पवार की गिरफ्तारी: लुंठी
बागेश्वर। कांग्रेस जिला प्रभारी महेंद्र लुंठी और जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला ने यहां पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस का बबी पवार से कोई लेना देना नहीं है, परंतु वह प्रदेश के युवाओं के हित में तथा सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोलकर जनहित के कार्य कर रहे हैं। इसलिए उन्हें अपना समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा उपचुनाव में जनता के बीच जाने से डरी है और कांग्रेस के झंडे उखाड़ रहे हैं। सरकारी मशीनरी भाजपा का एजेंट बनी हुई है। जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला ने कहा कि बबी पवार को बागनाथ मंदिर के दर्शन से रोकना पुलिस की बर्बरता है। उन्होंने इसे सरकार के इशारे पर की कार्रवाई बताया। कहा कि पवार के पास कोई कांग्रेस का पैंफलेट या कोई प्रचार सामग्री नहीं थी, परंतु सरकार को इस बात का डर था कि बबी पवार कहीं प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर न कर दे। इस दौरान पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी आदि मौजूद रहे।
उक्रांद और सवाल संगठन ने पुलिस कार्रवाई की निंदा की
बागेश्वर। बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष समेत पांच युवकों की गिरफ्तारी पर उक्रांद व सवाल संगठन ने भी कड़ी आपत्ति जताई है। उक्रांद नेता काशी सिंह ऐरी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि बागेश्वर में पुलिस ने जो कार्रवाई की है वह निदंनीय है। पवार बागनाथ मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। वह न तो आंदोलन कर रहे थे न किसी को भड़का रहे हैं। पुलिस की यह कार्रवाई लोकतंत्र के खिलाफ है। इसके खिलाफ वह धरने पर बैठे हैं। सवाल संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष रमेश पांडेय षक ने कहा कि पुलिस सरकार के इशारे पर कार्य कर रही है। ऊर्जावान ताकतों को कानून का डर दिखाकर चुप कराने की कोशिश की जा रही है। पांचों युवकों ने जमानत कराने से मना कर दिया है।