पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत के विद्यार्थियों ने बनाई राखी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: प्रतिभा दिवस पर पब्लिक इंटर कालेज सुरखेत में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं ने मनमोहक राखियां बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई।
विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों ने शिव तांडव की प्रस्तुति देकर किया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को कागज, गत्ता व अन्य वस्तु से बेहतर राखी बनाने के गुर सिखाए। कहा कि विद्यार्थियों में जीवन में हर रोज कुछ नया सीखने की ललक होनी चाहिए। इस तरह की प्रतियोगिताएं ही विद्यार्थियों को भविष्य में बड़ा मंच प्रदान करती हैं। विद्यालय की कला शिक्षिका विजेता गड़ोई के मार्ग दर्शन में बच्चों ने ने फोटो फे्रम भी तैयार किए। साथ ही छात्राओं ने रक्षाबंधन को लेकर मनमोहक कविताओं का पाठ भी किया। इस मौके पर अर्चना चौहान, वैष्णवी, साक्षी, शिव रमोला, अनूप आदि मौजूद रहे।