कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को सजग और जागरूकत होना जरूरी
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। कोरोना महामारी से बचाव को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। शनिवार को आप कार्यकत्र्ताओं ने लोनिवि, सिंचाई विभाग, पीएमजीएसवाई कार्यालय के साथ ही विभिन्न विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों के शरीर में ऑक्सीजन का स्तर ऑक्सीमीटर से नापा, जो सही पाया गया। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर हर हाल में विशेषकर हर ग्रामीण का सजग और जागरूक होना बहुत जरूरी है।
श्रीनगर कोतवाली में पुलिस जवानों के लिए आप पार्टी की ओर से मास्क भी दिए गए। पुलिस कर्मियों के शरीर में भी ऑक्सीजन मात्रा की जांच करने पर वह भी ठीक निकले। आप पार्टी के श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी हरीश कोठारी ने बताया कि सभी कर्मचारियों के शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा का स्तर 97.98 प्रतिशत से ऊपर पाया गया, जो बहुत अच्छा स्तर है। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा भी पर्याप्त होनी जरूरी है। आपका स्वास्थ्य हमारा संकल्प आम आदमी पार्टी के अभियान को लेकर पार्टी की क्षेत्र में गतिविधियां निरंतर तेज हो रही हैं। शनिवार को पार्टी के श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी हरीश कोठारी और डॉ. ताजबर सिंह कंडारी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न विभागों में जाकर वहां के अधिकारियों और कर्मचारियों के शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा ऑक्सीमीटर से नापी, जो ठीक मिली। श्रीनगर क्षेत्र में तैनात पुलिस जवानों के लिए मास्क भी विशेष रूप से वितरित किए गए। हरीश कठोरी ने कहा कि आप पार्टी के इस अभियान में दिनों दिन और तेजी भी लायी जाएगी।