रुद्रप्रयाग के व्यापारियों ने डीएम को बताईं समस्याएं
रुद्रप्रयाग। उद्योग व्यापार मंडल के एक शिष्टमंडल ने नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान व्यापारियों ने नगर में पेयजल एवं शौचालय की समस्या के समाधान की मांग की। जिलाधिकारी ने व्यापारियों की मांग पर कार्रवाई का भरोसा दिया। नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राय सिंह बिष्ट, महामंत्री सूरवीर सिंह बिष्ट एवं कोषाध्यक्ष कुलदीप कप्रवाण की मौजूद्गी वरिष्ठ व्यापारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप बगवाड़ी, पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष माधो सिंह नेगी, प्रदीप चौधरी, सभासद संतोष रावत आदि ने जिलाधिकारी ड सौरभ गहरवार से मुलाकात के दौरान नगर की प्रमुख समस्याएं बताईं। व्यापारियों ने कहा कि नगर रुद्रप्रयाग क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर पेयजल व्यवस्था न होना आम जनता, स्थानीय व्यापारियों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से बाजार आने वाले लोगों के लिए बड़ी समस्या बनी है। जबकि चारधाम यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव होने के कारण नगर क्षेत्र में बड़ी संख्या में आने वाले यात्रियां को पेयजल एवं शौचालय की समस्या एवं असुविधा से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका एवं जल संस्थान को पूर्व में पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है किंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कहा कि नगर क्षेत्र के प्रमुख स्थान गुलाबराय में एनएच पर स्थित स्थानीय लोगों का एक मात्र पैतृक प्रातिक जलस्रोत रेलवे निर्माण के चलते सूख चुका है। जिससे यहां बड़ी संख्या में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। पेयजल लाइन के माध्यम से इस प्रातिक धारे का पुन: जीर्णोधार किया जाना जरूरी है। व्यापारियों ने कहा कि गुलाबराय पैतृक धारे में नया कनैक्शन लगाते हुए एक हजार लीटर की टंकी रखी जाए ताकि लोगों को पानी की सुविधा मिल सके। कहा कि नगर के पूर्व के स्थानों पर शौचालय बनाते हुए पानी की व्यवस्था भी मुहैया कराई जाए। ताकि लोगों को पेयजल एवं शौचालय की सुविधा मिल सके।