हरक सिंह रावत के परिवार का उत्पीडन बंद करने की मांग
हल्द्वानी। पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के परिवार का उत्पीड़न बंद किए जाने की मांग करते हुए कांग्रसियों ने शनिवार को राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश में रावत की लोकप्रियता से घबरा कर उनके खिलाफ षडयंत्र किया जा रहा है। आगामी चुनावों में उनकी भागीदारी को रोकने के लिए छापों की कार्रवाई हो रही है। मांग की गई कि इस पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश जारी किए जाएं। कहा कि उत्तराखंड की जनता इसका जवाब समय आने पर देगी। जानबूझ कर की जा रही ये कार्रवाई महज चुनाव में लाभ लेने के लिए हो रही है। कहा कि जल्द ही इस पर रोक नहीं लगाए जाने पर कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र खनवाल, पूर्व ब्लक अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, विरेंद्र गुप्ता, राजेंद्र सुयाल, महेशानंद, गोविंद बगडवाल, बलवंत बोरा संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।