जौलजीबी मेले में बाल विकास ने स्टल लगाया
पिथौरागढ़। अंतरराष्ट्रीय जौलजीबी मेले में बाल विकास की ओर से स्टल लगाया गया है। बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर हेमलता जंग ने बताया कि स्टल में धात्री, गर्भवती व छोटे बच्चो को दिए जाने वाले पोषाहार की प्रदर्शनी लगाई गई है। कहा कि मेले में आवाजाही कर रहे लोगों को मातृत्व वंदना, नंदा गौरा योजना अन्य जानकारी दी जा रही है। यहां परियोजना अधिकारी लक्ष्मी ग्वाल, सुपरवाइजर मुन्नी कुंवर, ब्लक कर्डिनेटर नेहा धामी, कार्यकत्री सविता कुटियाल, शान्ति थापा, सरिता गुज्याल, विमला रौंकली, बबीता देवी, माहेश्वरी दताल, कविता भट्ट, नन्दा देवी आदि मौजूद रहे।