केंद्रीय मंत्री निशंक ने कराई बदरी-केदार और तुंगनाथ में ऑनलाइन पूजा
संवाददाता, रुद्रप्रयाग। मोदी सरकार में मंत्री के रूप में एक साल पूरा होने पर डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने भगवान केदारनाथ, बदरीनाथ और तुंगनाथ में ऑनलाइन पूजा कराई। इस दौरान उन्होंने तीनों मंदिरों में पुजारियों ने एक घंटे पूजा की। मानव संसाधन मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक के लोकसभा कैंप कार्यालय प्रभारी राजेश कुंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि मंत्री के रूप में एक वर्ष पूरे होने पर डा. निशक द्वारा रविवार को भगवान केदारनाथ, बदरीनाथ और तृतीय केदार तुंगनाथ में पूजा कराई गई। एक वर्ष का सफल कार्यकाल पूरा होने पर उन्होंने भगवान से आशीर्वाद लिया। डा. निशंक ने सरकार और मंत्रियों के सफल कार्यकाल को लेकर भी पूजा कराई। मानव संसाधन मंत्री ने विश्व कल्याण, आरोग्य और सुख शांति की कामना की साथ ही कोरोना संक्रमण के इस संकट से पूरे विश्व को जल्द निजात पाने के लिए भी प्रार्थना की। केदारनाथ धाम में मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग, बदरीनाथ में मुख्य धर्माधिकारी भुवन उनियाल और तुंगनाथ में पंडित प्रकाश मैठाणी द्वारा मंदिर के अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी में ऑनलाइन पूजा कराई गई।