काश्तकारों ने उठाई सिंचाई नहरों की मरम्मत की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: नहरे क्षतिग्रस्त होने के कारण काश्तकारों के समक्ष सिंचाई का संकट खड़ा हो गया है। काश्तकारों ने प्रदेश सरकार से जल्द नहरों की मरम्मत करवाने की मांग की है। कहा कि पानी नहीं मिलने के कारण खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो रही हैं।
समस्या को लेकर सनेह निवासी काश्तकार सुधीर कुमार ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अधिकांश परिवार खेती पर ही निर्भर हैं। लेकिन, अगस्त माह में आई आपदा से सिंचाई नहर जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। साथ ही नहरों में मलबा भी भरा हुआ है। कई बार शिकायत के बाद भी विभाग इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। कहा कि यदि जल्द सिंचाई नहरों की मरम्मत नहीं करवाई गई तो काश्तकारों के समक्ष कई संकट खड़े हो जाएंगे। फसल बर्बाद होने से काश्तकारों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। कहा कि काश्तकारों के हित को देखते हुए जल्द नहरों की मरम्मत का कार्य किया जाना चाहिए।