पूर्व सैनिकों ने संगठन की मजबूत का लिया संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: असम राइफल पूर्व सैनिक संगठन ने अपने संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया है। कहा कि असम राइफल को पूर्ण रुप से रक्षा मंत्रालय में शामिल करने के मजबूत पैरवी की जाएगी।
पदमपुर स्थित एक बारात घर में संगठन के अध्यक्ष सुबेदार मोहन सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में बैठक आयोजन की गई। वक्ताओं ने कहा कि संगठन पूर्व सैनिकों के हित में लगातार कार्य कर रहा है। देश की सुरक्षा में दिए जा रहे असम राइफल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। संगठन लगातार असम राइफल के सैनिकों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करता है। कहा कि संगठन की मजबूत पैरवी से ही दिल्ली हाईकोर्ट ने असम राइफल को कैंटीन व ईसीएचएस का लाभ दिलवाया है। बैठक में सभी सदस्यों ने ईसीएचएस कार्ड बनवाने की भी अपील की गई। कार्यक्रम में संगठन के स्थापना दिवस के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। कहा कि इस वर्ष संगठन का स्थापना दिवस पंजाब में मनाया जाएगा। ऐसे में सभी सदस्यों को बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए। बैठक में सदस्यों को हर समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर एमएस भंडारी, शशि डोबरियाल, आनंद सिंह, शोभन सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।