मोदी के नेतृत्व में तरक्की की ओर बढ़ रहा देश: बछेती
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। भाजपा दिल्ली के प्रदेश सचिव विनोद बछेती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश सुरक्षित हाथों में है। और इसका ज्वलंत उदाहरण आज देश के हर कोने में विकास के रुप में है। कहा कि विपक्ष आज मुददा विहीन हो गया है इसलिए अर्नगल बयान बाजी के अलावा उसके पास कुछ नहीं है। कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव में भाजपा भारी बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी।
रविवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पहाड़ से उनका पहले से ही लगाव रहा है। पौड़ी स्थित अपने गांव कांडा आने का उन्हें जब भी मौका मिलता है। वह अपने गांव पहुंचते हैं। भाजपा दिल्ली के प्रदेश सचिव व डीपीएमआई के चैयनमैरन विनोद बछेती ने कहा कि देश के 18 राज्यों में व पैरामेडिकल की शिक्षा के लिए 70 केंद्र संचालित कर रहे हैं। दिल्ली, एनसीआर में ही पैरामेडिकल के 46 केंद्र संचालित कर रहे हैं। कहा कि गढ़वाली, कुमांऊनी, जौनसारी भाषा को बढ़ावा देने के लिए वे गर्मियों की छुटटी के दौरान दिल्ली, एनसीआर स्थित पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं को इन भाषाओं की महत्ता और जानकारी देने के लिए प्रयासरत रहते हैं। उन्होने कहा कि वे वर्षों से समाज सेवा और साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों के सम्मान में सम्मान समारोह भी आयोजित करते हैं। कहा कि राजनीति अपनी जगह पर है लेकिन समाज सेवा से जुड़े कार्य वे हमेशा करते रहेंगे। इस मौके पर भाजपा की जिलाध्यक्ष सुषमा रावत, एडवाकेट आशीष जदली, सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी आदि शामिल रहे। इससे पूर्व उन्होने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की।