स्काउट गाइड गतिविधि से होगा छात्रों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : उत्तराखंड भारत स्काउट गाइड के दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय द्वितीय सोपान जांच रैली का राजकीय इंटर कॉलेज थलीसैंण में सम्पन्न हो गई है। रैली में विकासखंड थलीसैंण के 34 विद्यालयों से लगभग 300 छात्र-छात्राओं, स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी विवेक पंवार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड गतिविधि से छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है, जिससे वे समाज व देश के सुयोग्य नागरिक बन सकते हैं। स्काउट गाइड के ब्लॉक सचिव प्रदीप सिंह ने कहा कि इस दो दिवसीय शिविर में छात्र-छात्राओं को स्काउट गाइड संबंधी विभिन्न गतिविधियों जैसे-ध्वज शिष्टाचार, बीपी सिक्स, स्काउटिंग का इतिहास, टोली विधि, हाथ व सिटी के संकेत, खोज चिन्ह, प्राथमिक सहायता की जानकारी, दिशाओं का ज्ञान, अनुमान लगाना, पायनियरिंग, प्रथम व द्वितीय सोपान की गांठे, मार्च पास्ट, दक्षता पदक की जानकारी, टेंट निर्माण, कैंप फायर आदि गतिविधियां कराई जाएंगी। उक्त रैली में समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साह देखने लायक था। राइका थलीसैंण के प्रधानाचार्य संदीप कुमार भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में ग्राम प्रधान कैन्यूर श्रीमती विनीता देवी, वीरमणि पोखरियाल पूर्व प्रधानाचार्य जनता इंटर कॉलेज धांधणखेत, पूर्व प्रधान एवं विधायक प्रतिनिधि आनंद नेगी, पी.टी.ए अध्यक्ष श्रीमती लता रावत, एस.एम.सी अध्यक्ष श्रीमती विमला देवी, सामाजिक कार्यकर्ता आशाराम पोखरियाल आदि मौजूद थे।