संविदा कर्मियों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी
श्रीनगर गढ़वाल : समान कार्य, समान वेतन दिए जाने सहित आठ माह से वेतन और साप्ताहिक अवकाश का भुगतान न होने पर सीटू के बैनर तले उत्तराखंड जल संस्थान के संविदा श्रमिक संघ का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि यदि 18 सितंबर तक मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है तो संविदा कर्मचारी कार्य बहिष्कार करने के लिए विवश होंगे। संविदा कर्मियों ने बताया कि शुक्रवार देर शाम धरना स्थल पर पहुंचे जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एके राय ने सविंदा कर्मचारियों से वार्ता की, लेकिन सकारात्मक आश्वासन न मिलने पर कर्मियों ने धरना जारी रखने का निर्णय लिया। कहा कि जब तक पूरा वेतन व साप्ताहिक अवकाश का भुगतान उनके खातों में नहीं होता है वह पीछे नहीं हटेंगे। शनिवार को मांगों को लेकर उत्तराखंड जल संस्थान के संविदा श्रमिक संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। धरने में श्रमिक संघ के अध्यक्ष चंद्रमोहन खत्री, रविंद्र सिंह रावत, सुरेश नौटियाल, मोहनी भट्ट, कृष्ण गीता, मोहन लाल, विनोद पटवाल, राकेश भट्ट सहित, भगवती प्रसाद नौटियाल आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)