फोटोग्राफी के अनुभव साझा किए
श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर फोटोग्राफी वेलफेयर सोसाइटी ने देहरादून में आयोजित सिनेमैटिक वेडिंग एवं कैंडिड फोटोग्राफी कार्यशाला में प्रतिभाग कर फोटोग्राफी की नई तकनीकों की जानकारी जुटाई। इस मौके पर देश के प्रख्यात सिनेमैटोग्राफर और इंटरनेशनल वेडिंग फोटोग्राफी अवॉर्ड से सम्मानित पीके सुरी ने कार्यशाला में अपने जीवन में किए गए कार्यों के बारे में बताया। साथ ही नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके कैसे फोटोग्राफी को बेहतर दिशा में ले जा सकते हैं, इस पर अपने अनुभवों और जानकारी को साझा किया। इस मौके पर श्रीनगर फोटोग्राफी सोसाइटी के सदस्यों ने देहरादून फोटोग्राफी एसोसिएशन के अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया। प्रशिक्षण में श्रीनगर फोटोग्राफी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष विजय सिंह रावत, उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, राजेश बडोनी, अरविंद सिंह रावत, मुकेश सिंह नेगी आदि शामिल रहे। (एजेंसी)