मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को जागरूक करें
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जुड़ने के लिए अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना आवश्यक है। जिन युवाओं के नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़े है, वे संबंधित बीएलओ से मिलकर अथवा ऑनलाइन अपना नाम दर्ज करा सकते है। युवाओं को लोकतंत्र की पद्धति की जानकारी होना आवश्यक है। आज युवाओं को लोकतंत्र में होने वाले चुनावों में सहभागिता की आवश्यकता है इसके लिए उसका नाम मतदाता सूची में होना आवश्यक है।
यह बात मतदाता साक्षरता क्लब के नोड अधिकारी विकास प्रताप सिंह ने कही। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में मतदाता साक्षरता क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता हेतु एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें मतदाता साक्षरता क्लब के नोडल अधिकारी विकास प्रताप सिंह ने कहा कि जो छात्र-छात्राएं 18 वर्ष की अवस्था पूर्ण कर चुके हैं वे बीएलओ के पास जा कर मतदाता सूची में अपना नाम शीघ्र ही दर्ज करवा ले। साथ वे अपने आस-पड़ोस के भी लोगों को ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। इस कार्यक्रम में डा. सुधीर सिंह रावत, डा. नीरज असवाल, डा. छाया सिंह, डा. धर्मेंद्र यादव, डा. विनोद कुमार, डा. शिवानी धूलिया, डा. मीनू बुटोला शामिल रहे। संचालन कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. विवेक रावत ने किया।