चमोली। चमोली जिले की नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक रेखा यादव से जिला मुख्यालय गोपेश्वर के व्यापार संघ गोपेश्वर, प्रान्तीय रक्षक दल चमोली, बाल कल्याण समिति, अरिहन्त अस्पताल चमोली के पदाधिकारियों ने पुलिस कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। पुष्प गुच्छ देकर उन्हें पुलिस अधीक्षक चमोली का कार्यभार ग्रहण पर स्वागत किया। एसपी रेखा यादव ने प्रतिनिधियों से विभिन्न मुद्दों और विषयों पर जानकारी ली। लोगों ने युवाओं में नशे के बढ़ते प्रचलन, यातायात व्यवस्था जैसी समस्याओं से अवगत कराते हुए कार्यवाही करने के कदम उठाने की बात कही ।