डा. नैथानी के स्वच्छता के प्रति चलाए जा रहे कार्यो की सराहना
श्रीनगर गढ़वाल : बार एसोसिशन श्रीनगर ने डा. बीपी नैथानी की ओर से शहर में स्वच्छता के प्रति चलाए जा रहे कार्यों की सराहना की। कहा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने व स्वयं झाडू उठाकर गलियों एवं सड़कों पर सफाई करने के लिए उतरने पर नगर निगम की ओर से डा. बीपी नैथानी और मंजू नैथानी को स्वच्छता हीरो के रूप में भी सम्मानित किया गया।
बार काउसिंल ऑफ उत्तराखंड के सदस्य अर्जुन सिंह भण्डारी ने कहा कि डा. बीपी नैथानी एवं मंजू नैथानी विगत कई वर्षों से श्रीनगर पौड़ी सहित आस-पास के क्षेत्रों में लगातार स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। एसोसिएशन के सरंक्षक अनूप श्री पांथरी ने कहा कि स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर डा. बीपी नैथानी एवं मंजू नैथानी द्वारा डेंगू के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा उन्हें स्वच्छता हीरो सम्मान दिए जाने पर बार एसोसिएशन ने खुशी जताई है। जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेश चन्द्र जोशी, सचिव ब्रह्मानन्द भट्ट, विवेक जोशी, विकास पंत, सुबोध भट्ट, पूर्व अध्यक्ष दीपक भण्डारी, देवी प्रसाद खरे, प्रदीप मैठाणी, बलबीर सिंह रौतेला, ओमप्रकाश मैठाणी, विकास कठैत, सुरेन्द्र सिंह रौथाण आदि शामिल हैं। (एजेंसी)