संस्कृत प्रतियोगिता 26 व 27 को
श्रीनगर गढ़वाल : उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार की ओर से 26 सितंबर से सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज श्रीकोट गंगानाली में दो दिवसीय खिर्सू ब्लॉक स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता शुरू होगी। संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत की देख रेख में प्रतियोगिता दो वर्गों में होगी। जिसमें कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6 से 10 तक तथा वरिष्ठ वर्ग कक्षा 11 से स्नातकोत्तर विद्यालयों के संस्थागत छात्र शामिल हो सकेंगे। ब्लॉक स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं के संयोजक और राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत में संस्कृत के प्रवक्ता रामचंद्र भट्ट ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे। विद्या मंदिर इंटर कॉलेज श्रीकोट गंगानाली के प्रबंधक हयात सिंह झिक्वांण उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे। 27 सितंबर को प्रतियोगिता के समापन समारोह में सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य साहित्यकार डॉ. विष्णु दत्त कुकरेती बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। (एजेंसी)