जीआईसी हवालबाग में आयोजित कार्यशाला में विद्यार्थियों को रोबोटिक्स, एआई आदि की दी जानकारी
अल्मोड़ा। राजकीय आदर्श इंटर कलेज हवालबाग की अटल टिंकरिंग लैब में भारत सरकार के नीति आयोग के अटल इन्नोवेशन मिशन के दिशा निर्देशों के क्रम में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में राजकीय इंटर कलेज हवालबाग व ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी के कुल 37 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य व एटीएल इंचार्ज ड़क कपिल नयाल ने किया। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यार्थियों को रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट अफ थिंग्स व थ्री डी प्रिंटिंग से संबंधित जानकारी प्रदान की गई एवं हैंडस अन के माध्यम से विद्यार्थियों ने मशीनों का संचालन सीखा व कई मडल तैयार किए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिल्ली से आए विशेषज्ञ इंजीनियर राहुल शर्मा ने विद्यार्थियों को विभिन्न सेंसर, थ्री डी प्रिंटर, डेस्कटप कटिंग सिस्टम एवं आर्डयूनो आधारित विभिन्न प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस विद्यार्थियों द्वारा रेलवे अटोमेटिक क्रसिंग प्रोजेक्ट, 8 बाय 8 डिस्प्ले सिस्टम, मूविंग मैसेज डिस्प्ले आदि प्रोजेक्ट तैयार किए गए। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस विद्यार्थियों ने स्मोक डिटेकटर, अटोमेटिक टाइमर, अटोमेटिक स्ट्रीट लाइट सहित कई प्रोजेक्टस तैयार किए। कार्यक्रम के अंतिम दिन अटोमेटिक डोर लक सिस्टम, ब्लाइंड स्टिक व ड्रोन तैयार किये। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रशिक्षण में सबसे सक्रिय योगदान करने वाले चार विद्यार्थियों हिमांशु भट्ट, सुहानी बिष्ट, विनोद जोशी, सन्नी राजोरिया को पुरस्त किया गया। प्रशिक्षक इंजीनियर राहुल शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों में टुपी प्रतिभा को उभारना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संजय पांडे, टीडी भट्ट, भगवत सिंह बगड़वाल ने सहयोग प्रदान किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ड़क कपिल नयाल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को अत्यंत सफल बताया और विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे इन प्रोजेक्ट्स की सहायता से जीवन में आने वाली छोटी-छोटी समस्याओं का हल निकालने का प्रयास करें। इस अवसर पर ड़ निर्मल कुमार पंत, कमलेश जोशी, सुनीता बोरा, हिमांती टम्टा आदि उपस्थित थे।