पंडित दीनदयाल के बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
श्रीनगर गढ़वाल : जनसंघ के वरिष्ठ नेता रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया। सोमवार को अदिति स्मृति न्यास में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी नीरज पांथरी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका लक्ष्य अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की उन्नति का था। इसी को लेकर भाजपा का उद्देश्य सबका साथ, सबका विकास का है। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष लखपत सिंह भंडारी, जितेंद्र रावत, जिला महामंत्री गिरीश पैन्यूली, जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष जीतेंद्र धिरवांण, महामंत्री संजय गुप्ता, सौरभ पाण्डेय, दिनेश असवाल, हीरालाल जैन, पंकज सती, सौरभ, कुलदीप, झाबर सिंह रावत, सौरभ जैन, गणेश प्रसाद टम्टा, केआर आर्य आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)