सनिउडियार के ग्रामीण ने की फांसी लगा आत्महत्या
बागेश्वर। कांडा पुलिस क्षेत्र के तहत सानिउडियार गांव में एक ग्रामीण ने कमरे में लगी बल्ली में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना से पूर्व उसका पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था। इसके बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो पत्नी से इसकी जानकारी कांडा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर जब दरवाजा तोड़ा तो युवक का शव फंदे से लटका मिला। कांडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सनिउडियार गांव के चौपाना निवासी 40 वर्षीय प्रकाश चंद्र भट्ट पुत्र भैरव दत्त भट्ट का सोमवार की शाम चार बजे किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया। इसके बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया। इस दौरान पत्नी रेशमा भट्ट भी घर के अन्य कामों में व्यस्त हो गई। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई हलचल नहीं हुई। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद एसओ प्रह्लाद सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो ग्रामीण टिन शेड पर लगे बल्ली में रस्सी के फंदे पर लटका था। यह देख परिजनों की पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। मंगलवर को पुलिस ने शव को जिला मुख्यालय भेजकर पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार मृतका की पत्नी आशा वर्कर है।