फर्जी कस्टमर केयर के नाम पर डेढ़ लाख से अधिक की ठगी
रुद्रपुर। बैंक के कस्टमर केयर के नाम पर फर्जी मैसेज भेजकर एक लाख 66 हजार से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित ने पंतनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, उर्वादत्त उपाध्याय पुत्र पूर्णानंद उपाध्याय पंतनगर की झा कलोनी निवासी हैं। पीड़ित ने थाना पंतनगर थाने में दी तहरीर में बताया कि उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया। इसमें उनके खाते से 10,451 रुपये कटने की जानकारी मिली। इस पर उन्होंने इंटरनेट से पंजाब नेशनल बैंक का कस्टमर केयर नंबर लेकर बात की। कल करने पर उन्हें बताया गया कि उनके खाते से कटे पैसे वह लौटा रहे हैं। उनसे कहा गया कि उनके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे उन्हें बताना होगा। फर्जी कस्टमर केयर के कलर के झांसे में आकर उन्होंने मोबाइल पर आए ओटीपी को बता दिया। वहीं उनके खाते में पैसे आने की जगह 1,56,388 रुपये और कट गए। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने पंतनगर थाने में मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पंतनगर थाना प्रभारी राजेंद्र डांगी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।