कुपवाड़ा में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी
श्रीनगर, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया तथा इसी क्रम में हुए मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर के कुमकाडी इलाके में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब आतंकवादियों के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। उन्होंने कहा कि कुपवाड़ा पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए खुफिया इनपुट के आधार पर सेना और पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया गया था।
कुपवाड़ा पुलिस ने एक्स पर पोस्ट किया, “कुपवाड़ा पुलिस की ओर से प्राप्त एक खुफिया इनपुट के आधार पर, माचल सेक्टर के कुमकाडिया क्षेत्र में सेना और पुलिस ने चलाये एक संयुक्त अभियान में अब तक घुसपैठ करने वाले दो आतंकवादी मारे गए हैं।” मारे गए आतंकवादियों की पहचान और समूह से संबद्धता तत्काल स्थापित नहीं की जा सकी है। यह दूसरी घुसपैठ की कोशिश है जिसे पिछली रात कश्मीर में सेना ने नाकाम कर दिया है। गत 16 सितंबर को बारामूला जिले के उरी सेक्टर में मुठभेड़ में तीन घुसपैठिए मारे गए। उस घुसपैठ विरोधी अभियान के बाद, सेना ने कहा कि घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को पाकिस्तानी सेना से ‘गोलीबारी का समर्थन’ भी मिला। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक ऑपरेशन जारी था।