कलश में मिट्टी एवं चावल डालकर दी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नेहरू युवा केंद्र पौड़ी के तत्वावधान में जन भागीदारी से जन आंदोलन द्वारा क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों के सहयोग से 75वें अमृत काल महोत्सव के अवसर पर मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन कार्यक्रम के तहत अमृत कलश में मिट्टी एवं चावल एकत्र करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत पौड़ी में विधायक राजकुमार पोरी द्वारा कलश में मिट्टी एवं चावल डालकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर बोलते हुए विधायक ने कहा कि हर गांव, वार्ड के हर घर से मिट्टी एवं चावल एकत्र किए जाएंगे। जो स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों व गुमनायकों की याद में बनाई जा रही अमृत वाटिका में श्रद्धांजलि के रुप में समर्पित होगी। नेहरु युवा केन्द्र की लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक ने कहा कि कार्यक्रम को ग्राम स्तर से ब्लाक, जिला व राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर समापन होगा। जहां देशभर के 7500 ब्लाकों से कलशों में लायी गई मिट्टी से इंडिया गेट पर वॉर मेमोरियल के पास वीर शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरुप वाटिका का निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान श्रीकोट राजेंद्र थपलियाल, पूर्व अध्यक्ष विश्व हिन्दु परिषद परमानन्द चतुर्वेदी, ग्राम प्रधान इठुड़ आरती देवी, व्यैक्तिक सहायक सुभाष रावत, रायु स्वयंसेवी वर्षा नेगी, कविता पंवार तथा ज्योति ठाकुर आदि शामिल रहे।