गंगोत्री धाम से चलाया संपर्क अभियान
उत्तरकाशी। गंगा समग्र उत्तराखण्ड प्रान्त के गंगा सेविका व गंगा वाहिनी प्रान्त प्रमुखों ने गंगा स्वच्दता के लिए गंगोत्री धाम से संपर्क अभियान चलाया। जिसके तहत गंगोत्री धाम, जसपुर ग्राम, डुंडा व उत्तरकाशी नगर में बैठकों का आयोजन किया गया। बैठकों में मां गंगा की अविरलता व निर्मलता बनाए रखने पर विस्तृत चर्चा हुई। गंगा समग्र से जुड़े लोगों ने मां गंगा में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जिस प्रकार अविरल व निर्मल गंगा मां हमें अपने पूर्वजों से प्राप्त हुई तो उसी प्रकार हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को भी मां गंगा अविरल और निर्मल रूप में सौंपे। जिसमें महिलाओं व युवा शक्ति की विशेष भूमिका है। बैठक में गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष रावल हरीश सेमवाल, गंगा समग्र की केंद्रीय टोली की सदस्य निभा, गंगा समग्र की उत्तराखंड प्रांत के टोली के सदस्य प्रबोध, गंगा सेविका उत्तराखंड प्रांत प्रमुख ड दीप्ति अरोड़ा, गंगा वाहिनी उत्तराखंड प्रांत प्रमुख रेशू चौधरी, दिनेश मालिक, किरन पंवार अध्यक्ष राम सेवा दल, उषा उपाध्यक्ष राम सेवा दल आदि उपस्थित रहे ।