नई टिहरी में ग्राम प्रहरियों ने मांगों को लेकर रैली निकाली
नई टिहरी। उत्तराखंड ग्राम प्रहरी यूनियन से जुड़े लोगों नौ सूत्रीय मांग को लेकर नई टिहरी में रैली निकालकर प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से सभी मांगों पर जल्द उचित कार्यवाही की मांग की है, इस संबंध में उन्होंने सीएम को ज्ञापन भी प्रेषित किया। मंगलवार को उत्तराखंड ग्राम प्रहरी यूनियन टिहरी से जुड़े ग्राम प्रहरियों ने विभिन्न मांगों को लेकर सीटू के बैनर तले नई टिहरी स्थित सुमन पार्क से कलक्ट्रेट तक रैली निकाली। संगठन जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान ने कहा कि ग्राम प्रहरी पुलिस और राजस्व विभाग के अधीन करीब दो दशकों से अधिक समय एक न्यूनतम मानदेय पर कार्य कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष ने ग्राम प्रहरियों का न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये किये जाने,सरकारी कर्मचारियों की भांति उन्हें भी प्रतिमाह एक निश्चित तिथि पर वेतन देने, ग्राम प्रहरियों का लंबित मानदेय जल्द निर्गत करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम प्रहरियों को परिचय पत्र, वर्दी, त्योहारों पर बोनस भत्तों, के साथ सामाजिक सुरक्षा का लाभ भी देने की मांग की। कहा जल्द ग्राम प्रहरियों की मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता है,तो उन्हें आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा।
रैली में संगठन जिला सचिव रमेश लाल, सीटू जिलाध्यक्ष विशाल सिंह राणा, विनोद चंद्र, मनोहर लाल, सुंदर राणा, जवाहर बिष्ट, रमेशचंद्र पैन्यूली, राम सिंह, दिनेश, शंकरपाल, विजयराम,हरिओम प्रसाद, शिवलाल, गोविंद प्रसाद, कुशाल सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।