किसानों की जमीन दिलाने की डील कर 1़60 करोड़ रुपये हड़पे
देहरादून(आरएनएस)। राजपुर थाना क्षेत्र के बिष्ट गांव में जमीन दिलाने की डील कर एक महिला ने कारोबारी से 1़60 करोड़ ठग लिए। आरोपी ने कई किसानों की जमीन दिलाने की एवज में रकम दी। उसने किसानों को रकम देने की फर्जी रिसीविंग बनाकर भी पीड़िता को दी। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीओ मसूरी अनिल जोशी ने बताया कि राकेश बत्ता निवासी महंत रोड, लक्ष्मण चौक ने तहरीर दी। बताया कि बीते फरवरी महीने में वह अवधेश चौधरी के जरिए मानसी चतुर्वेदी पुत्री संजीव चतुर्वेदी निवासी आनंद मार्ग राजपुर रोड से मिले। पीड़ित को बिष्ट गांव क्षेत्र में जमीन की जरूरत थी। आरोपी मानसी ने झांसा दिया कि वह कुछ किसानों से उन्हें जमीन दिला देगी। किसानों को जमीन के भुगतान करने का झांसा देकर पीड़ित से अलग-अलग किश्तों में कुल 1़60 करोड़ ले लिए। यह रकम कुछ लोगों को देने के नाम पर उसकी रिसीविंग भी दी। जिन लोगों रकम देने की बात कही, उनके दस्तावेज भी दिखाए। आरोप है कि बाद में पीड़ित को पता लगा कि उसने फर्जी रिसीविंग दी है। किसी किसान को रकम का भुगतान नहीं किया। आरोप है कि रकम वापस मांगने पर धमकी दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी मानसी चतुर्वेदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।