सरकार का ध्यान खींचने को सड़कों पर उतरेंगे प्रदेश भर के शिक्षक
देहरादून(आरएनएस)। वर्षों से लंबित मांगों के लिए आठ अक्टूबर को प्रदेश भर से शिक्षक देहरादून में गरजेंगे। शिक्षकों की मांगों पर सरकार का ध्यान खींचने के लिए शिक्षक ढोल दमाऊं, मशकबीन, रणसिंघा बजाते हुए शहर में जागरण रैली निकालेंगे। राजकीय शिक्षक संघ का दावा है कि जागरण में प्रदेश भर से कम से कम दस हजार शिक्षक दून आएंगे। यह संख्या और बढ़ भी सकती है।हर जिले के लिए लक्ष्य भी तय किए गए हैं। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान और प्रदेश महामंत्री रमेश चंद्र पैन्यूली के नेतृत्व में पूरी प्रांतीय कार्यकारिणी एक हफ्ते से रैली की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है। शुक्रवार को भी मंडल, जिला और ब्लक कार्यकारिणियों के पदाधिकारियों से रैली की तैयारियों पर चर्चा का दौर जारी रहा। सभी पदाधिकारियों और शिक्षकों से फोन पर बातचीत करते हुए रैली की तैयारियों की जानकारी ली। हर ब्लक कार्यकारिणी अपने झंडे-बैनर के साथ रैली में शामिल होगी। चौहान ने बताया कि रैली सुबह 11़30 बजे से परेड मैदान से रवाना होगी। यहां से घंटाघर होते हुए राजपुर रोड से दिलाराम चौक तक जाएगी। वहां से लौटकर रैली परेड ग्राउंड में पहुंचेगी। यहां सभा करते हुए आगे की रणनीति तय की जाएगी। पैन्यूली ने कहा कि संघ पिछले कई साल से सरकार के सामने अपनी समस्याओं को उठाता आ रहा है। वादों के अलावा कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। इसलिए इस बार आरपार की लड़ाई करने का निर्णय किया गया है। दूसरी तरफ, शिक्षा मंत्री ड़ धन सिंह के निर्देश पर निदेशालय से लेकर सचिलवालय तक अफसर शिक्षकों की मांगों पर मंथन में जुटे हैं।