जीएमवीएन की रसोई में बनेंगे पहाड़ी व्यंजन
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में योगी आदित्यनाथ के पहुंचने और रात्रि विश्राम को लेकर गढ़वाल मंडल विकास निगम ने भी यूपी के सीएम के भोजन की तैयारियां कर दी है। जीएमवीएन के अनुसार योगी आदित्यनाथ खासकर पहाड़ी व्यंजन को ही पंसद करते हैं इसलिए केदारनाथ में भी झंगोरे की खीर से लेकर गहथ की दाल तैयार की जाएगी। गढ़वाल मंडल विकास निगम के गढ़वाल क्षेत्राधिकारी एसएस खत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए केदारनाथ में विशेषकर पहाड़ी व्यंजन तैयार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ अधिकांश पहाड़ी भोजन को ही प्राथमिकता देते हैं इसलिए केदारनाथ में भी उनके लिए पहाड़ी व्यंजन तैयार किए जाएंगे। सीएम के लिए कोदे की रोटी, झंगोरे की खीर, पहाड़ी चावलों का भात, गहथ की दाल, हरी सब्जी, मिक्स सब्जी और सलाद तैयार किए जाएंगे। इसके साथ ही कुछ उनकी पंसद के अनुसार ही व्यंजन तैयार किए जाएंगे।