उत्तराखंड

नारायणबगड़ में विजेता खिलाड़ियों को मेडल बांटे

Spread the love

चमोली(आरएनएस)। खण्ड स्तरीय तीन दिवसीय उच्च प्राथमिक और प्राथमिक वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक बालक वर्ग की 100 मी दौड़ में मयंक यूपीएस असेड़ व आरुषी यूपीएस कफोली प्रथम स्थान पर रहे। 200 मी दौड़ में अमन यूपीएस मींग व निशा यूपीएस देवीधार प्रथम स्थान पर रहे। 400 मी दौड़ में अमन यूपीएस मींग व नैना यूपीएस कफोली प्रथम स्थान पर रहे। लम्बी कूद में अभिषेक यूपीएस देवीधार व सुहानी यूपीएस चोपता प्रथम स्थान पर रहे। ऊँची कूद में अमन यूपीएस मींग व कविता यूपीएस हरमनी प्रथम स्थान पर रहे। गोला फैंक में कैलाश यूपीएस अंगतोली व प्रिया यूपीएस खनोली प्रथम स्थान पर रहे। चक्का फैक में अभिषेक यूपीएस देवीधार व नैना प्रथम स्थान पर रहे। लोक नृत्य व समूह गान में संकुल हसकोटी प्रथम,सुलेख प्रतियोगिता अंग्रेजी में कु0 रेनू ,सुलेख हिंदी में कु0 ममता प्रथम रही । अंताक्षरी में संकुल नारायणबगड़ प्रथम रहा। प्राथमिक वर्ग की 50 मी0दौड़ में अखिलेश वह हर्षित प्रथम रहे। 100 मी0 दौड़ में प्रमोद कुमार वह शीतल प्रथम रहे 200 मी0 दौड़ में चंद्र प्रकाश वह हर्षिता प्रथम रहे। लंबी कूद में सर्वेश व नैना प्रथम । लोक नृत्य में नारायणबगड़ संकुल प्रथम रहा। सुलेख अंग्रेजी प्रतियोगिता में दीपांशु प्रथम ,सुलेख हिंदी में दीपिका, व अंताक्षरी में संकुल असेड सिमली प्रथम स्थान पर रहा । इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि दिलीप नेगी, विशिष्ट अतिथि प्रबंधक को अपरेटिव बैंक मोहित मारवाड़ी , उमेद सिंह झींकवाण,राजेश सती, प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह नेगी,ब्लक क्रीडा अध्यक्ष निर्मल नेगी ब्लक क्रीड़ा समन्वयक महिपाल सिंह मेहरा,दुर्गा प्रसाद मलेठा, श्रीष्ण नैनवाल, प्रशांत नेगी, पुनीत सती, जगमोहन सिनवाल, मनोज सिलोडी, अजय मेहरा, राजकुमार गुप्ता , मोहन सती, यमुना प्रसाद,दर्शन गिरी, सतीश सिलोडी, परमानंद सती मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!