अमृत कलश में भरी मिट्टी, भेजा देहरादून
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कोट ब्लाक में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कोट ब्लाक के विभिन्न शहीद के गांवों से लाई गई मिट्टी को अमृत कलश में भरकर देहरादून भेजा गया। इस मौके पर विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी, कोट ब्लाक प्रमुख पूर्णिमा नेगी, विधायक प्रतिनिधि मनोज रावत, धर्मवीर नेगी आदि शामिल रहे।