पढ़ाई के लिए बच्चों को दी छात्रवृत्ति
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: श्री कंडोलिया देवता मातृ-पितृ विहीन कन्या शिक्षा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को सर्वांगीण विकास पर जोर दिया। इस मौके मातृ-पितृ विहीन 24 बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
शहर के कंडोलिया ईको पार्क में आयोजित कार्यक्रम का उद्धाटन मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र गौड़ ने किया। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे बच्चों को समर्पित बताया। इस मौके पर ट्रस्ट के संस्थापक कालिका प्रसार काला ने कहा कि 2013 में केदारनाथ आपदा में अपने माता-पिता को खोने वाली असहाय व नाबालिक बालिकाओं की शिक्षा दीक्षा समेत मूलभूत जरूरतों को लेकर ट्रस्ट की ओर से हर साल सहायता की जाती है। जिसमें अभी तक करीब छह सौ से अधिक बालिकाओं को छात्रवृत्ति का लाभ दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस साल ट्रस्ट ने 24 बालिकों को 65600 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। उन्होंने लोगों से ऐसे अधिक से अधिक बच्चों की सहायता करने का आह्वान किया। इस मौके पर वीरेंद्र खंकरियाल, आशीष जदली, प्रदीप भट्ट, सुमनलता ध्यानी आदि शामिल रहे।