कोटद्वार-पौड़ी

नगर निगम महापौर व भाजपा सरकार का फूंका पुतला

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

-आम आदमी पार्टी ने भवन कर बढ़ाने के विरोध में किया प्रदर्शन
-बोले, भाजपा-कांग्रेस आम जनता को बरगलाने का कर रही प्रयास
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आम आदमी पार्टी ने नगर निगम कोटद्वार की ओर से भवन कर बढ़ाने की जा रही तैयारी का विरोध किया। पार्टी के कार्यकत्र्ताओं ने कोटद्वार नगर निगम की महापौर व भाजपा सरकार का पुतला दहन करते हुए जल्द से जल्द टैक्स बढ़ोत्तरी के फैसले को वापस लेने की मांग की। कहा कि भाजपा व कांग्रेस एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर आम जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं।
गुरुवार को झंडाचौक पर प्रदर्शन करते हुए आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी अरविन्द वर्मा ने कहा कि नगर निगम कोटद्वार द्वारा 8 से 9 गुना टैक्स लगाने की तैयारी की जा रही है। साथ ही भाजपा द्वारा 2019 में पारित नगर पालिका/नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले सभी भवनों के क्षेत्रफल व इमारत की कॉस्टिंग के अनुसार टैक्स लगाए जाने के संबंध में कागजी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जब नगर निगम से इस संबंध में पूछा जा रहा है तो वह भाजपा की ओर से जारी आदेश का हवाला दे रहे हैं, वहीं भाजपा इसे कांग्रेस की करतूत बता रही है। इस प्रकार दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे के पाले में गैंद डालकर जनता को गुमराह कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी ने आह्वान किया कि तकनीकी पहलुओं पर जो भी व्यापारी व व्यावसायिक संगठन आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करना चाहे व इस मामले में उचित हल निकालना चाहे तो वह उनसे संपर्क कर सकता है। पुतला फूंकने वालों में जिला अध्यक्ष राजेन्द्र जजेड़ी, सह संगठन मंत्री सुबोध ममगाईं, नईम, भाष्कर बुड़ाकोटी, नईम अहमद, सुरेन्द्र, हरस्वरूप वेदवाल, सतीश पांडेय, प्रदीप, विक्रम चौधरी, भगत सिंह, आकाश ढौंढियाल, जितेन्द्र, प्रकाश, शुभम बहुखंडी, राजेन्द्र सिंह नेगी, दीपक तिवारी, सुभाष, अमित कोटनाला, सूरज नेगी, कैप्टन पदम सिंह नेगी, कलम सिंह नेगी, आकाश रावत, ज्योति भाटिया, कुसुम नेगी, कंचन, मिनाक्षी, रितिका, प्रिया, अमीषा, अनुराग, अजय, रिजवान, कमालुद्दीन, एमएस रावत, ठाकुर दिनेश सिंह, अमित टाक, सोनिया, रितु, फरीना, बबली, शायरा, सुषमा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!