रेलवे प्लेट फार्म पर बैठे व्यक्ति पर चाकू से किया हमला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रेलवे प्लेटफार्म में बैठे एक व्यक्ति पर अज्ञात युवक ने चाकू से हमला कर दिया। व्यक्ति को उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया गया। वहीं, चाकू से हमला करने के बाद युवक मौके से फरार हो गया।
काशीरामपुर तल्ला निवासी अनिल कुमार क्षेत्र में कारपेंटर का काम करता है। दोपहर के समय वह अपने कमरे से खाना खाने के बाद बाजार आने के लिए पैदल चलकर रेलवे प्लेटफार्म तक पहुंचा था। अनिल कुमार ने बताया कि वह प्लेटफार्म में बैठकर बीड़ी पी रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात युवक उसके समीप पहुंचा और बीड़ी मांगने लगा। बताया कि जब उसने युवक को बीड़ी दी तो वह उसी के समीप बैठकर उसे पीने लगा। बीड़ी खत्म होने के बाद युवक ने अपनी जेब से चाकू निकाला और उस पर हमला कर दिया। चाकू के हमले में अनिल के गले व हाथ पर गहरे घाव आ गए। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस को देख युवक काशीरामपुर तल्ला की ओर फरार हो गया।