लिंक लाइक करने के नाम पर कंपनी कर्मी से 69 हजार की ठगी
रुद्रपुर। टेलीग्राम एप पर लिंक लाइक करने के नाम पर टाटा मोटर्स में कार्यरत एक कर्मचारी से 69 हजार की ठगी हो गई। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मूल जमशेदपुर (झारखंड) हाल मेट्रोपोलिस रुद्रपुर निवासी टाटा मोटर्स में कार्यरत अनिल कुमार खां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 14 जुलाई को उन्हें टेलीग्राम एप पर मैसेज आया कि वह उनके साझा किए लिंक को लाइक करेंगे तो उन्हें 50 से 100 रुपये प्रति लाइक के मिलेंगे। अगर वह 69 हजार रुपये जमा करें तो 88 हजार रुपये मिलेंगे। भूलवश उसने 69 हजार रुपये अनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद और पैसा जमा करने को कहा गया, लेकिन उनके न करने पर ब्लक कर दिया गया। पैसा नई मंडी रोड श्री विजय नगर राजस्थान की पीएनबी ब्रांच में ट्रांसफर हुआ था। 15 जुलाई को उसने इसकी सूचना राजस्थान पुलिस और बैंक को दी। बैंक ने बताया कि उन्होंने इस अकाउंट को फ्रीज कर दिया है और आपका पैसा सुरक्षित है। उन्होंने पंतनगर के साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराने का सुझाव दिया था। पंतनगर एसएचओ आरएस डांगी ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।