चोरी हुए ट्रक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर। पुलिस ने चोरी किए गए ट्रक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी पहले भी जेल जा चुका है। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने गुरुवार को कोतवाली में पत्रकार वार्ता कर बताया कि जाहावाज पुत्र अशरफ निवासी ग्राम पत्थरकुई, गदरपुर ने ट्रक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसपी के निर्देश पर ट्रक की बरामद्गी के लिए कोतवाली प्रभारी भूपेंद्र बृजवाल की देखरेख में टीमों का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज में 18 अक्तूबर की शाम ट्रक हमीरपुर गांव, बरेली-रामपुर हाईवे किनारे दिखा। मामले में मो़ हसन उर्फ मेहंदी हसन पुत्र मौ़ एजाज अहमद निवासी ग्राम कुंडरा नवाबगंज बरेली हाल निवासी ग्राम रास बरेली और राशिद अली पुत्र लियाकत अली निवासी अलीनगर, मिलक को गिरफ्तार कर चोरी का ट्रक बरामद कर लिया गया। मो़ हसन पूर्व में भी ट्रक चोरी के आरोप में थाना पुलभट्टा से जेल जा चुका है। टीम में एसओजी के एसआई विकास चौधरी, एसआई जगदीश चन्द्र तिवारी, एसआई विक्रम धामी, राकेश सिंह रांकली, सुरेन्द्र सिंह दानू, चन्द्र प्रकाश, सुनील चौहान, बलवन्त सिंह शामिल रहे।