अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता आज से
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राष्ट्रीय पुलिस दिवस के उपलक्ष में शनिवार को अमर शहिद असिस्टेंट कमांडेंट मुकेश बिष्ट स्मृति अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता के दसवें चरण का शुभारंभ होगा। जिसमें जनपद के 20 विद्यालय प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में प्रतिभाग नि:शुल्क होता है।
आयोजन समिति के सदस्य सिद्धार्थ रावत ने बताया कि बीएसएफ असिस्टेंट कमांडर (बटालियन 193) मुकेश बिष्ट श्रीनगर में पेट्रोलिंग के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ में देश के लिए शहीद हो गए थे। जिसके बाद से शाहिद मुकेश बिष्ट का परिवार छात्र-छात्राओं की शिक्षा, खेल एवं सामाजिक गतिविधियों के लिए निरंतर सहयोग करता आ रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार से अमर शहिद असिस्टेंट कमांडेंट मुकेश बिष्ट स्मृति अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू होगी। प्रतियोगिता को अब तक 3 बार कांवेंट, 2 बार जीआईसी कुम्भीचौड व आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडाउन, केवी लैंसडाउन, बाल भारती पब्लिक स्कूल द्वारा क्रमश: एक-एक बार जीता गया है। शनिवार को उदघाटन मुकाबला गत विजेता बाल भारती बनाम ब्राईट कैरियर एसवीएम के बीच जनता इंटर कॉलेज मोटाढाक के प्रांगण में दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। विजेता टीम को ट्रॉफी एवं 10,000 और उपविजेता टीम को 5000 एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।