14 नवंबर से शुरू होगा मंजूघोषेश्वर महादेव कांडा मंजीन मेला
श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर तहसील के अंतर्गत रावतस्यूं पट्टी के देहलचौरी स्थित मंजूघोषेश्वर महादेव कांडा मंजीन मेला आगामी 14 और 15 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। प्रतिवर्ष भैया दूज के दिन छोड़ा कांडा और उसके अगले दिन बड़ा कांडा मेला आयोजित होता है। इस बार यह मेला 14 और 15 नवंबर को होगा। मेले की तैयारियों को मंदिर समिति की ओर से तैयारियां जोरों पर हैं।
विकासखंड कोट के देहलचौरी ग्राम काण्डा में मंजीन कांडा मेला पूर्व में पशु बलि के लिए विख्यात रहा है। पशु बलि विरोधी सामाजिक संगठनों सहित प्रशासन और मंदिर समिति व पुजारियों के प्रयासों से वर्ष 2003 से यहां पशु बलि नहीं हो रही है। पशु बलि प्रथा बंद होने के बाद अब श्रद्धालु यहां निशान चढ़ाकर मनौती मांगते हैं। क्षेत्र के प्रवासी लोगों का भी इस मेले से काफी जुड़ाव रहा है। मंजीन काडा सेवा समिति के अध्यक्ष द्वारिका भट्ट ने बताया कि मेले को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से मेले में पहुंचकर भगवान मंजूघोष के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है। (एजेंसी)