कोटद्वार-पौड़ी

थलीसैण ने कब्जाई ओवरऑल गढ़देवा चैपिंयनशिप

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

श्रीनगर गढ़वाल : सीडीएस जनरल विपिन रावत स्टेडियम श्रीकोट गंगानाली में पौड़ी जनपद के माध्यमिक विद्यालयों की खेल प्रतियोगिताओं (गढ़देवा) का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। प्रतियोगिताओं में ओवरऑल चैंपियनशिप थलीसैण ब्लॉक ने कब्जाई। जबकि यमकेश्वर रनरअप रहा। सभी विजेता छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पौड़ी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतियोगिता में व्यक्तिगत चैंपियनशिप सब जूनियर बालक वर्ग में भगवती मैमोरियल स्कूल श्रीनगर के अभिषेक भट्ट, बालिका वर्ग में राइंका मोहनचट्टी यमकेश्वर की निकिता ने कब्जाई। जबकि जूनियर बालक वर्ग में जीआईसी श्रीनगर के रितिक, बालिका वर्ग में जीआईसी केवर्स पौड़ी की कशिश, सीनियर बालक वर्ग में जइंका संगलाकोटी एकेश्वर व बालिका वर्ग में जीआईसी कर्तिया रिखणीखाल की सोनिया चैंपियन रही। सभी विजेता प्रतिभागियों को बतौर मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि पंकज सती, कृपाल सिंह पटवाल, बलराज गुसांई ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के सह संयोजक सरोप सिंह मेहरा ने अतिथियों का स्वागत किया। निर्णायक मंडल में जयकृत भंडारी, दलवीर शाह, पूजा जोशी, मनीष कोठियाल, मुकेश कुमार, डा. हीरा बिष्ट, महिपाल लिंगवाल, गजपाल सिंह नेगी, दीवान रावत, केशर कोठियाल, प्रदीप कुमार, रामेश्वर रावत, कैलाश, विवेक कपरवान, दुर्गेश बत्र्वाल, सतीश कंडारी, राकेश, चंद्र, मोहन रावत, संध्या गोस्वामी, मनोज असवाल, मनवीर पंवार, पूनम जैन, बबीता रावत, रचना सिल्सवाल, वर्षा कंडारी, बृजमोहन भंडारी आदि रहे। आयोजन में महेश गिरी, महेंद्र सिंह नेगी, अवधेश मणी, जगदंबा प्रसाद डिमरी, राजेंद्र प्रसाद किमोठी, जगपाल चौहान, अर्जुन पंवार, सुबोध नेगी आदि ने सहयोग दिया। संचालन बलराज गुसांई व मृदुला थपलियाल ने किया। विजेता छात्रों को समस्त ट्राफियां रोटरी क्लब के प्रदीप मल्ल ने अपनी माँ यजेन्द्री राजकुमारी मल्ल स्मृति में प्रदान किए। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!