गर्भवती ने दिया 108 वाहन में बच्चे को जन्म
चमोली। सीएचसी गैरसैंण से उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग के लिए रेफर की गई एक गर्भवती महिला ने रास्ते में 108 वाहन में एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया है। एंबुलेंस स्टाफ ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए महिला का सुरक्षित प्रसव करवाया। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह सारकोट गांव निवासी 31 वर्षीय गणेशी देवी पत्नी पूरन सिंह को प्रसव के लिए सीएचसी लाया गया था। यहां महिला चिकित्सक ने गर्भवती महिला को 108 सेवा के माध्यम से कर्णप्रयाग हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि महज गैरसैंण से करीब आधा किलोमीटर दूर ग्वाड़ बैंड पर ईएमटी संदीप सिंह व आशा कार्यकर्ता की मदद से गर्भवती महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। यह जानकारी 108 सेवा के चालक शिव सिंह नेगी ने दी। उधर अस्पताल आने वाले मरीजों और स्थानीय लोगों का कहना है कि गैरसैंण का सीएचसी मात्र रेफर सेंटर रह गया है, यहां स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की जरूरत है।