माता श्याम सुंदरी मंदिर में उमड़ी भीड़, भक्तों ने लिया आशीर्वाद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : यमकेश्वर के सिद्ध पीठ माता श्याम सुंदरी मंदिर में भव्य जागरण का आयोजन किया गया। श्रद्धालु माता के भजनों पर झूमते हुए नजर आए। इस दौरान मंदिर में माता की विशेष पूजा-आराधना भी की गई। माता के दर पर ग्रामीणों के साथ ही बड़ी संख्या में प्रवासी भी मौजूद थे।
देवी डांडा स्थित श्याम सुंदरी मंदिर में नवरात्र पर पूजा-अर्चना की गई। सोमवार को हवन में पूर्णाहुति के दौरान श्रद्धालुओं ने माता से अपने परिवार व देश के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर समिति के अध्यक्ष रूप चंद्र लखेड़ा ने कहा कि माता श्याम सुंदरी से सैकड़ों भक्तों की आस्था जुड़ी हुई है। प्रति वर्ष नवरात्र में माता के मंदिर में मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता का आशीर्वाद लेने के लिए पहुुंचते हैं। मेले के दौरान मंदिर में भंडारा भी होता है। मेले में जागरण के साथ मन्नाण भी लगाए गए। इस मौके पर मंदिर समिति के सचिव सुभाष लखेड़ा, कोषाध्यक्ष विनय मोहन आदि मौजूद रहे।