घर का ताला तोड़ वेल्डिंग के लिए बिजली चोरी का आरोप
हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पेयजल लाइन बिछाने वाले मजदूरों पर वेल्डिंग के लिए उनके घर से बिजली चोरी करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि विरोध करने पर मजदूर और सुपरवाइजर धमकी दे रहे हैं। पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस को दी तहरीर में नीलकंठ कलोनी कमलुवागांजा मुखानी निवासी जगदीश चंद्र जोशी ने बताया कि यहां उनका कार्यालय और आवास है। बीते दिनों वह कार्यालय से घर की ओर जा रहे थे तो देखा कि गली पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई थी। तभी उन्होंने अपने घर से कुछ मजदूरों को निकलते देखा। मौके पर पहुंचे तो पाया कि गेट पर लगा ताला टूटा पड़ा है और मजदूर बिजली चोरी कर वेल्डिंग का काम कर रहे थे। उन्होंने विरोध किया तो सुपरवाइजर और मजदूर मारपीट पर आमादा हो गए। इस पर उन्होंने पेयजल लाइन के लखनऊ निवासी ठेकेदार से शिकायत की। बात नहीं बनी तो वह पुलिस की शरण में पहुंचे। एसओ थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि तहरीर के आधार जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।