रक्तदान शिविर में 40 लोगों ने किया स्वैच्छा से रक्तदान
संवाददाता, ऋषिकेश। कोरोना संकट में दूसरों का जीवन बचाने के लिए लोग स्वैच्छिक रक्तदान में ब्लड डोनेट कर मानवता का संदेश दे रहे हैं। रविवार को गीतानगर में आयोजित ऐसे ही एक रक्तदान शिविर में 40 लोगों ने स्वैच्छा से रक्तदान किया। रक्तदाताओं में ज्यादातर युवा रहे, जिनमें खासा जोश नजर आया।
रविवार को महामृत्युंजय मंदिर समिति एवं भगत सिंह वैलफेयर सोसयटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ मेयर अनिता ममगाईं ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान से दूसरों की जान बचाई जा सकती है। मेयर ने रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि रक्तदान से कमजोरी आती है, इस मिथक को तोड़कर बेफिक्र होकर रक्तदान करें। क्योंकि रक्तदान से रक्तदाता को भी स्वास्थ्य लाभ मिलता है। दर्जाधारी राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा कि रक्तदान से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। सभी युवाओं को रक्तदान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिस्सा लेना चाहिए। शिविर में एम्स ऋषिकेश के डाक्टर सुशांत कुमार और उनकी टीम के नेतृत्व में 40 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। मौके पर पार्षद विजय बड़ोनी, सुनील उनियाल, गोविंद रिमाल, अंकित विरमानी, संजय बडोनी, साहिल, हरीश विरमानी, अनिकेत गुप्ता, पंकज बडोनी, अनिल पंचभैया, अनूप बडोनी, राजेश जुगरान, संजय जुगरान, योगेश डिमरी, हर्ष ग्वाड़ी, देवेंद्र भंडारी, गौरव कैंथोला आदि उपस्थित थे।