निगम का बजट बचाने के लिए यूयूएसडीए से मांगी गलियों की सूची व नक्शा
हल्द्वानी। नगर निगम क्षेत्र में एडीबी की ओर से 799़66 करोड़ के बजट से पेयजल, सीवर और वर्षा जल निकासी के काम कराए जाने हैं। वहीं नगर निगम इन दिनों शहर की सड़कों की मरम्मत करा रहा है। मरम्मत के बाद सड़कों की खुदाई न हो जाए, इसी आशंका में निगम ने कार्यदायी संस्था यूयूएसडीए से उन गलियों की सूची और नक्शे मांगे हैं, जहां विकास कार्य कराए जाने हैं। एडीबी की ओर से मिले 2250 करोड़ रुपये में से शहर में होने वाले पेयजल, सीवर और वर्षा जल निकासी कार्य के लिए 799़66 करोड़ रुपये के टेंडर खुल चुके हैं। यूयूएसडीए को कार्यदायी संस्था बनाया गया है। कार्यदायी संस्था ने मोबिलिटी प्लान बनाकर योजना के कार्यों को चार फेज में बांटा और उसके बाद फेज एक व तीन के टेंडर निकाले थे। अभी इस पर शासन की हाईपावर कमेटी की मोहर लगना बाकी है। मोहर लगते ही नवंबर से काम शुरू होने की उम्मीद है। साढ़े तीन साल में इन कार्यों को पूरा कराया जाना है। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि जिन गलियों में योजना के तहत काम होंगे वहां निगम सड़क नहीं बनाएगा। नगर निगम ने यूयूएसडीए से पैकेज में शामिल गलियों की सूची व नक्शा उपलब्ध कराने को कहा है।