पुलिस ने लापता युवती को किया परिजनों के सुपुर्द
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : बीती 10 अक्तूबर से घर से बिना बताए गई युवती को सतपुली पुलिस ने बरामद कर लिया। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने युवती को परिजनों के सुपुर्द किया।
थाना प्रभारी सतपुली दीपक तिवाड़ी ने बताया कि इस संबंध में युवती के परिजनों ने राजस्व क्षेत्र में मुकदमा भी दर्ज करवाया था। जिसमें युवती के पिता ने कहा था कि उनकी 18 साल की बेटी को कोई भगा ले गया। जिस पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। यह जांच राजस्व से रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर हुई। एसएसपी के निर्देशों पर एसआई प्रियंका नेगी को जांच सौंपी गई। पुलिस ने गुरुवार को युवती को कालागढ़ निवासी एक लड़के के साथ बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि दोनों ने शादी कर ली। युवती के परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है।