छात्रों से की लोक भाषा, संस्कृति और परिधान को आगे बढ़ाने की अपील
श्रीनगर गढ़वाल : कान्वेंट स्कूल श्रीनगर में केदारखंड से मानसखंड एक नंबर उत्तराखंड थीम पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस मौके पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, उत्तराखंडी लोक पर्व नंदा देवी राज जात के साथ ही एक निजी रेडियो के आरजे काव्या की प्रस्तुतियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में आरजे काव्या ने छात्र-छात्राओं को जीएसटी बिल के महत्व के बारे में बताया। साथ ही छात्र-छात्राओं से अपनी लोक भाषा, संस्कृति और परिधान को संरक्षित कर आगे बढ़ाने की अपील की। इस मौके पर आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की ओर से पर्यटन को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में अपने सुझाव दिए गए। जिसमें नायसा घिल्डियाल, मिमांशा कोठियाल, रिजा, स्वर्णिमा, शमी, सानवी बहुगुणा व प्रियांशी भट्ट आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन आदित्य, तनुश्री व श्रेया पुरोहित ने किया। कार्यक्रम समंवयक नीलेश थपलियाल, हरीश तिवारी, दीपिका खन्ना रहे। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर शोभिता व प्रबंधक जोंस वर्गिस ने कार्यक्रम को छात्रों के लिए मार्गदर्शन करने वाला बताया। (एजेंसी)