तलवाड़ी महाविद्यालय को मिला नैक बी ग्रेड कालेज का दर्जा
चमोली। उच्च शिक्षा के निर्धारित मानकों के अन्तर्गत नैक टीम के सघन परीक्षण के पश्चात राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी को बी ग्रेड का दर्जा मिल गया है। नैक पीयर टीम ने विगत पांच वर्षों की शैक्षिक गतिविधियों के संचालन, व्यवस्था का मूल्यांकन कर उच्च शिक्षा विभाग को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के पश्चात महाविद्यालय को बी ग्रेड दर्जा देने की सिफारिश की थी। प्राचार्य ड़ योगेन्द्र चन्द्र सिंह ने बताया कि बैंक पीयर टीम के परीक्षण में उत्तीर्ण होकर महाविद्यालय तलवाड़ी ने शिक्षा प्रबंधन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है,उन्होंने इसके लिए महाविद्यालय के शिक्षको, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। नैक पीयर टीम में प्रो़ शैलेश झाला कुलपति एमजी साइंस इन्स्टीट्यूट अहमदाबाद गुजरात तथा प्रो़ टी विजयलक्ष्मी प्राचार्य श्री दुर्गा मल्लेश्वरा सिद्घार्थ महिला कलाशाला आंध्र प्रदेश द्वारा बतौर पैनल उपस्थित रहकर सघन निरीक्षण किया गया था। महाविद्यालय की इस शानदार उपलब्धि पर निदेशक उच्च शिक्षा प्रो सीडी सूंठा एवं थराली विधायक भूपाल राम टम्टा सहित अनेक गणमान्य नागरिकों एवं क्षेत्रवासियों द्वारा महाविद्यालय तलवाड़ी को शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं।