उत्तराखंड

एटीएफ 100 एमटी डबल्स के उपविजेता बने हल्द्वानी के देवेंद्र

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

हल्द्वानी। अहमदाबाद में संपन्न अंतरराष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन 100 एमटी में हल्द्वानी के वरिष्ठ टेनिस खिलाड़ी देवेंद्र सिंह रावत 60 से अधिक वर्ग में मेंस डबल्स में इवेंट में उपविजेता बने। प्रतियोगिता में मेंस डबल्स इवेंट के सेमीफाइनल में देवेंद्र ने हैदराबाद के ऊदेश्वर राव के साथ मिलकर गुजरात के कार्तिक व त्रिवेदी की जोड़ी को 7-1, 6-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में उनकी जोड़ी को सीड नंबर-1 युगल जोड़ी संजय कुमार (केरल) व कुलदीप (हिसार) से 0-6 व 2-6 से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले मार्च में जयपुर अंतरराष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन एमटी 200 में देवेन्द्र सिंह रावत व अनिल निगम ने सेमीफाइनल तक की यात्रा तय की थी। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन सीनियर्स प्रतियोगिता विश्व स्तर पर आयोजित की जाती है। देवेंद्र की शानदार उपलब्धि पर डिस्ट्रिक्ट टेनिस एसोसिएशन नैनीताल के समीर वर्मा, हेम कुमार पांडेय, रजत कुमार सती, विवेक अग्रवाल, ललित मोहन जोशी, अमर जगाती, हर्ष गोयल, हिमांशु कुमार, देवेन्द्र सिंह बिष्ट, अमित जोशी सहित मानवेंद्र हरबोला, सुमित तिवारी, मोहित सिंह राठौर और खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!