बागेश्वर। प्रथम सेमेस्टर परीक्षा तिथि पीटे करने की मांग को लेकर अभाविप कार्यकर्ता र्केपस निदेशक ड़ दीपा कुमारी से मिले। उन्हें एसएस जीना विवि के कुलपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन में छात्रों का कहना है कि 27 अक्टूबर को विवि ने बीकम, बीए, बीएससी प्रथम सेमेस्टर परीक्षा की तिथि 20 नवंबर घोषित की है। उन्होंने कहा कि पांच अक्टूबर तक र्केपस में प्रवेश प्रक्रिया संपन्न हुई है। ऐसी स्थिति में परीक्षाओं के लिए पर्याप्त समय छात्रों को नहीं मिल पाया है। यूजीसी की गाइड लाइन के अनुसार 180 दिन की कक्षाएं संचालित होने का प्रावधन है, लेकिन विवि का यह आदेश छात्र हित में नहीं है। उन्होंने प्रथम सेमेस्टर परीक्षा तिथि पीटे करने की मांग की है, तांकि र्केपस में पढ़ने वाले सभी छात्रों को पढ़ने के लिए समय मिल सके। ज्ञापन सौंपने वालों में शिवपूजन तिवारी, नितिन गुरुरानी, खनाज टंगड़िया आदि शामिल थे।